हरियाणा: भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने दाखिल किया अपना नामांकन
अंबाला, 11 सितम्बर - अंबाला छावनी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने अपना नामांकन दाखिल किया। अंबाला छावनी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी की जनता बहुत समझदार और विवेकपूर्ण है। मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को 6 बार उन्होंने यहां से विजयी कराया है। जिस प्रकार आज सारे अंबाला छावनी के लोगों में उत्साह देखने को मिला है उससे पता चलता है कि इस बार भी पहले से कहीं ज्यादा मतों से अंबाला की जनता विजयी करवाएगी...कांग्रेस पार्टी धड़ों का समूह है, जिस दिन से चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित किए हैं उसी दिन से उनमें वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। एक दूसरे को चित करने की और एक दूसरे को नीचा दिखाने की लड़ाई चल रही है। वो किस अंजाम तक पहुंचेगी वो जनता जानती है।