हमें विकसित भारत के अपने संकल्प को पूरा करना चाहिए - प्रधानमंत्री मोदी
सूरत (गुजरात), 15 नवंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमें 'विकसित भारत' के अपने संकल्प को पूरा करना चाहिए। मैं जानता हूँ कि 'स्वदेशी', 'आत्मनिर्भर भारत', 'विकासशील भारत' जैसे शब्द उनके (भारत गठबंधन) मुँह से निकलते ही नहीं क्योंकि उनकी प्राथमिकता देश, देशवासी या देशवासियों का भविष्य नहीं है।" उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद हुए सभी राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की हालत बहुत खराब रही। कल बिहार में हमारे इतने विधायक जीते जितने कांग्रेस इन पाँच-छह राज्यों में मिलकर भी नहीं जीत पाई...।"
#हमें विकसित भारत के अपने संकल्प को पूरा करना चाहिए - प्रधानमंत्री मोदी

