कर्नाटक: बीजेपी विधायक मुनिरत्न के खिलाफ दो मामले दर्ज

बेंगलुरु, 14 सितम्बर - कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मुनिरत्न के खिलाफ कथित उत्पीड़न, धमकाने और जाति आधारित दुर्व्यवहार करने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राजराजेश्वरीनगर से विधायक मुनिरत्न के खिलाफ शुक्रवार को व्यालिकावल पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के ठेकेदार चेलुवराजू की शिकायत पर दर्ज पहली प्राथमिकी में विधायक पर 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और राशि न मिलने पर अनुबंध समाप्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।