कल झारखंड आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - शिवराज सिंह चौहान

जमशेदपुर (झारखंड), 14 सितम्बर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में पधार रहे हैं और कई सौगातें लेकर आ रहे हैं। एक तरफ जमशेदपुर में वे हमारे झारखंड के गरीब भाई-बहनों के लिए पक्के मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त रिलीज करेंगे। हमारे ग्रामीण और शहरी भाई-बहनों के लिए वह स्वीकृति पत्र जारी करेंगे। झारखंड के भाई-बहनों के लिए भी 1 लाख 13 हजार मकान स्वीकृत हुए हैं। 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर भी प्रधानमंत्री उनका उद्घाटन करने वाले हैं। अलग-अलग अनेकों सौगात झारखंड को मिलेगी। कल प्रधानमंत्री के दौरे के लिए भारी बारिश के बावजूद असीम उत्साह लोगों के मन में है और कल प्रधानमंत्री से मिलने और उन्हें सुनने के लिए झारखंड की जनता पधारने वाली है।