फिर यूक्रेन को मदद भेजेगा अमेरिका, आगे की रणनीति के लिए बाइडन करेंगे जेलेंस्की से मुलाकात
वाशिंगटन डीसी, 15 सितंबर - रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई साल से तनाव जारी है। इस बीच अमेरिका एक बार फिर यूक्रेन की सहायता के लिए आगे बढ़ा। राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रशासन ने बताया कि अमेरिका एक बार फिर आगामी हफ्तों में यूक्रेन को एक बड़ा सहायता पैकेज भेजने की तैयारी कर रहा है। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति बाइडन इस महीने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले हैं।