जम्मू-कश्मीर चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

श्रीनगर, 18 सितंबर- चुनाव आयोग ने साझा करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के 24 विधानसभा क्षेत्रों में से अब तक सबसे अधिक मतदान इंद्रवाल में 72.20 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद पाडर-नागसेनी में 71.08 प्रतिशत और किश्तवाड़ में 67.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इस अवधि के दौरान डोडा पश्चिम में भी 66.75 प्रतिशत का उच्च मतदान दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में पहलगाम क्षेत्र में सबसे अधिक 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं।