बाबा वरिंदर सिंह बने डेरा जगमालवाली के नए प्रमुख
सिरसा (हरियाणा), 18 सितम्बर- पिछले महीने यहां स्थित डेरा जगमालवाली की गद्दी को लेकर विवाद हो गया था। संत बहादुर चंद वकील की मौत के बाद शुरू हुआ डेरे की गद्दी को लेकर विवाद आज सुलझ गया है। डेरे के पदाधिकारियों और ट्रस्टियों ने बाबा वरिंदर सिंह को गद्दी सौंपने का फैसला किया और आज उन्हें पगड़ी पहनाई गई। पगड़ी सजाने की रस्म डेरा ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने निभाई। इस मौके पर उनके साथ बाबा जसदीप सिंह गिल भी मौजूद थे।