जम्मू-कश्मीर: बस के खाई में गिरने से, 3 BSF जवानों की मौत, 32 घायल
जम्मू-कश्मीर, 20 सितम्बर - मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में एक बस पहाड़ी सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई, जिसमें 32 बीएसएफ जवान घायल हो गए और 3 की मौत हो गई। बस का ड्राइवर भी घायल हो गया। बस चुनाव ड्यूटी में लगी थी।