असम के कामरूप में भीषण गर्मी का कहर, सभी स्कूलों में 12.30 तक छुट्टी का आदेश
असम, 20 सितम्बर - कामरूप मेट्रो ज़िले में सभी निजी/राज्य सरकार/केंद्रीय विद्यालयों के स्कूल के समय में कल, 21 सितंबर से संशोधन किया गया है। आदेश में कहा गया है, "स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे से शुरू हो सकता है और दोपहर 12.30 बजे से पहले या उसके बाद खत्म हो सकता है।"