सनातन धर्म का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुका है - शहजाद पूनावाला
दिल्ली, 13 जनवरी - भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता बोम्मा महेश के बयान पर कहा कि सनातन धर्म का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुका है। कल मणिशंकर अय्यर ने हिंदू और हिंदुत्व का किस प्रकार से अपमान किया ये पूरे देश ने देखा और आज फिर तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने जो शब्दावली भगवान श्री राम को लेकर बोली है वो भी सबके सामने है। उनके साथी कभी सनातन समाप्ति की बात करते हैं। राहुल गांधी जो अपने आप को जनेऊधारी हिंदू कहते हैं, वे इन पर क्या टिप्पणी करेंगे?
#सनातन धर्म का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुका है - शहजाद पूनावाला

