एक्टर से नेता बने विजय से CBI ने करूर भगदड़ मामले में की करीब 7 घंटे पूछताछ
नई दिल्ली, 12 जनवरी (ANI): सूत्रों ने बताया कि एक्टर और TVK चीफ विजय से करूर भगदड़ मामले में CBI हेडक्वार्टर में करीब 7 घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान, विजय ने कहा कि पिछले सितंबर में करूर में हुई भगदड़ के लिए न तो पार्टी और न ही उसके पदाधिकारी जिम्मेदार थे, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। सूत्रों ने कहा कि यह वही स्टैंड है जो पहले पार्टी के उन कार्यकर्ताओं ने लिया था जिनसे पूछताछ की गई थी। सूत्रों ने आगे कहा कि विजय के बयान का एनालिसिस किया जाएगा और पुलिस अधिकारियों के बयानों से इसकी पुष्टि की जाएगी, जिन्होंने पहले कहा था कि एक्टर ने भगदड़ में काफी देरी करके भगदड़ में योगदान दिया था।
सूत्रों ने कहा कि विजय ने एजेंसी को यह भी बताया कि वह घटना स्थल से इसलिए चले गए क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी मौजूदगी से अफरा-तफरी और हंगामा हो सकता है। CBI आगे की पूछताछ के लिए विजय को फिर से बुला सकती है। हालांकि, उन्होंने पोंगल के कारण मंगलवार के लिए छूट मांगी है, और एजेंसी उन्हें बाद में किसी और तारीख पर बुला सकती है।

