328 पवित्र सरूपों का मामला:  चंडीगढ़ में SGPC ऑफिस पहुंचे अधिकारी

चंडीगढ़, 13 जनवरी – 328 पवित्र सरूपों के गायब होने के मामले में पटियाला C.I.A. इंचार्ज गिप्पी बाजवा, DSP राजेश कुमार और S.P. गुरबंस सिंह बैंस की लीडरशिप में एक टीम पहुंच गई है। टीम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल ऑफिस में प्रेसिडेंट के कमरे में पहुंची और डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है। इस मौके पर बाहर गार्ड तैनात किए गए हैं और किसी को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है।

#328 पवित्र सरूपों का मामला:  चंडीगढ़ में SGPC ऑफिस पहुंचे अधिकारी