सेक्टर-43 बस स्टैंड पर बम की धमकी से अफरा-तफरी
चंडीगढ़, 6 जनवरी - चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में इंटर-स्टेट बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पूरे बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।
पुलिस बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से बस स्टैंड के एक हिस्से को खाली करा लिया गया। जांच के दौरान CTU की एक पुरानी बस से एक संदिग्ध चीज बरामद हुई, जिसे बम स्क्वॉड ने सावधानी से कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।
#सेक्टर-43 बस स्टैंड पर बम की धमकी से अफरा-तफरी

