चंडीगढ़ स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बिना अनाउंसमेंट के तय समय से पहले चलाई ट्रेन; केस दर्ज
चंडीगढ़, 4 जनवरी- चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12006) में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए GRP ने लोको पायलट के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।
ट्रेन के लोको पायलट पर आरोप है कि उसने बिना परमिशन और बिना किसी अनाउंसमेंट के तय समय से पहले ट्रेन स्टार्ट कर दी। इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में चढ़ते समय कई यात्री गिरकर घायल हो गए। रेलवे हादसे की पूरी जांच कर रहा है। यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब कई यात्री ट्रेन में चढ़ ही रहे थे कि लोको पायलट ने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। ट्रेन के अचानक रुकने और फिर स्टार्ट होने से यात्रियों का बैलेंस बिगड़ गया। कई लोग प्लेटफॉर्म पर गिर गए, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
घटना के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया और ट्विटर प्लेटफॉर्म के ज़रिए रेल मंत्रालय को शिकायत भेजी। शिकायत के आधार पर रेलवे ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। यात्रियों ने कहा कि ट्रेन को बार-बार रोककर खतरनाक तरीके से चलाया गया, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

