हमारी सरकार गौ सेवा और गौ संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रही है- नायब सैनी

चंडीगढ़, 1 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज की कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडे रखे गए और सभी 6 एजेंडे मंजूर किए गए। पंचकुला में गौशाला स्थापित करने के लिए एजेंडा रखा गया था। हमारी सरकार गौ सेवा और गौ संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रही है। पंचकुला जिले के रत्तेवाली ग्राम पंचायत में 4 एकड़ से अधिक भूमि कामधेनु गौ सेवा समिति को 570 गौवंश के लिए 20 साल के पट्टे पर देने की मंजूरी दी गई है। 

#गौ सेवा
# नायब सैनी