नाना पटोले को अपनी इस अस्वीकार्य टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए- सी.आर. केसवन
चेन्नई, 1 जनवरी - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सी.आर. केसवन ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर कहा, "नाना पटोले की राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने वाली सबसे आपत्तिजनक टिप्पणी ने करोड़ों हिंदू भक्तों की भावनाओं और आस्था को बहुत ठेस पहुंचाई है और उनका गंभीर अपमान किया है। नाना पटोले की ये बेहूदा टिप्पणी सबसे ज़्यादा निंदनीय हैं, और यह पहली बार नहीं है जब नाना पटोले ने ऐसी टिप्पणी की हैं। नाना पटोले को अपनी इस अस्वीकार्य टिप्पणी के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
#नाना पटोले
# सी.आर. केसवन

