ये लोग देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं : नाना पटोले


नागपुर, 17 दिसंबर - नागपुर (महाराष्ट्र): 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "मुझे तो पीएम मोदी से सवाल पूछना है कि 2014 में जब इनकी सरकार आई तब देश के ऊपर 55 लाख करोड़ का कर्जा था और अब 10 साल में देश पर 220 लाख करोड़ का कर्जा हो गया है। ये कर्जा क्यों लिया गया? 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का इनका मुद्दा नहीं है इनका मुद्दा 'वन नेशन नो इलेक्शन' का है। ये लोग देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं..."

#नाना पटोले