लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश की बैठक में नदारद रहे DGP, मुख्य सचिव! तेजस्वी ने औचित्य पर उठाया सवाल

नई दिल्ली, 22 सितम्बर - आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई गृह विभाग की समीक्षा बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी भी उपस्थित ना रहें। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर राज्य में अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उपरोक्त अधिकारियों की अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री कितने गंभीर हैं।