बिहार: सुपौल में बाढ़ जैसी स्थिति  सामान्य जनजीवन प्रभावित 


सुपौल, 30 सितम्बर - सुपौल में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। सामान्य जनजीवन इससे प्रभावित है। नेपाल में भारी बारिश से बिहार में बाढ़ का संकट और गहरा गया है. गंडक और कोसी नदी में रिकॉर्ड पानी भरा है. कोसी बराज पर 56 साल के बाद सबसे अधिक पानी दर्ज हुआ. 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका है. शनिवार की रात तक लोग सहमे रहे और सुबह का इंतजार सबपर भारी था. वहीं रविवार की सुबह पानी बराज पर घटना जरूर शुरू हुआ लेकिन कटाव की चुनौती और जिन इलाकों में पानी फैल चुका है उन इलाकों की समस्या अभी बरकरार है. अगर सुपौल में कोसी के हालात बिगड़ते हैं तो आठ और जिले इससे प्रभावित हो जाएंगे.