कांग्रेस प्रत्याशी बीएल सैनी को मिला लोगों का समर्थन, कई लोग कांग्रेस में शामिल
रादौर (हरियाणा), 30 सितम्बर - रादौर की पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीएल सैनी के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाबी समाज के अलावा अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर पंजाबी समाज की ओर से विधायक डॉ. बीएल सैनी व पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और बीएल सैनी को समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर डा. बीएल सैनी ने कहा कि आज पंजाबी समाज की ओर से मिले समर्थन से उन्हें चुनाव में और अधिक मज़बूती मिली है। इस दौरान कई लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में आस्था जताई है। जिन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।