सीएम धामी "मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान" कार्यक्रम में हुए शामिल 

देहरादून (उत्तराखंड), 6 अक्टूबर - "मेधावी छात्र सम्मान" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, " हम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक आधुनिक व्यावहारिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई निर्णय ले रहे हैं। कक्षा 1 लेकर 12 तक विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तके दी जा रही है कक्षा 1-8 के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तको के साथ जूता-बैग इत्यादि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री "मेधावी छात्र प्रोत्साहन " के तहत हजारों मेधावी छात्रों को प्रति माह छात्रवृति देने का प्रावधान किया गया है...कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं आज साइकिल दी जी रही है।