रख्ख ओठियां से दलजीत कौर बनीं सरपंच
ओठियां (अमृतसर), 15 अक्टूबर (गुरविंदर सिंह छीना) - राजासांसी हलके के तहत गांव रख्ख ओठियां में हुए चुनाव में दलजीत कौर पत्नी जगतार सिंह भारी बहुमत से जीतीं और गांव की सरपंच बनीं। ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।
#रख्ख ओठियां से दलजीत कौर बनीं सरपंच