दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के उपाय जारी

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर - देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर साफ दिखाई दे रहा है। वायु प्रदूषण का स्तर हर बीते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। ऐसा कहा जा सकता है की बहुत से इलाकों में स्थिति चिंताजनक हो रखी है। इंडिया गेट और आस पास के इलाकों में न सिर्फ सुबह बल्कि दिन के दौरान भी स्मॉग की की मोटी चादर देखी जा सकती है। जहाँ एक तरफ प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करता पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. इस बीच प्रदूषण से निपटने के लिए विभिन्न इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सड़कों पर और पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव लगातार जारी है। पीडब्ल्यू डी विभाग की खास गाड़ियां छिड़काव में लगी हुई हैं लेकिन इसके बाद भी AQI में सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है तथा इसका स्तर 400 पार कर गया है। ऐसे में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।