नगर निगम की बैठक में पार्षद गुरबख्श रावत ने सरकारी संस्थानों द्वारा सर्विस टैक्स न देने का मुद्दा उठाया
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (मनप्रीत सिंह)- वित्तीय संकट से जूझ रहे चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में पार्षद गुरबख्श रावत ने सरकारी संस्थानों द्वारा सर्विस टैक्स न देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सदन को बताया जाना चाहिए कि पंजाब राजभवन समेत किन-किन सरकारी संस्थानों ने सर्विस टैक्स नहीं दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी संस्थानों के लिए 50 फीसदी सर्विस टैक्स की भी मांग की, जिस पर बीजेपी पार्षद और सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू ने कहा कि पंजाब के एमएलए हॉस्टल और अन्य पंजाब सरकार की इमारतों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए।
#नगर निगम की बैठक में पार्षद गुरबख्श रावत ने सरकारी संस्थानों द्वारा सर्विस टैक्स न देने का मुद्दा उठाया