आगरा में बढ़ते प्रदूषण ने छीनी ताजमहल की चमक, धुंध के आगोश में ताजमहल

आगरा (उत्तर प्रदेश) ,29 अक्टूबर - दिवाली से पहले आगरा की आवो-हवा बिगड़ गई है। सुबह-सुबह भारी प्रदूषण और स्मॉग की चादर शहर पर छाई हुई है, जिससे सांस लेने में परेशानी हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत ताजमहल पर धुंध की मोटी परत देखी गई, क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती की वजह से पहचाने जाने वाले ताजमहल पर धुंध का साया है। 

#आगरा में बढ़ते प्रदूषण ने छीनी ताजमहल की चमक
# धुंध के आगोश में ताजमहल