धान लिफ्टिंग मामले की पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर- पंजाब की मंडियों में धान की उठान ठीक से न होने के मामले पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस बीच केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल कर कहा है कि 31 अक्टूबर को पंजाब और केंद्र सरकार के बीच बैठक होने वाली है। जिसमें इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया जाए, क्योंकि मामला पूरे राज्य से जुड़ा है। इस दौरान पंजाब सरकार के वकील भी मौजूद थे।
#धान लिफ्टिंग मामले की पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में हुई सुनवाई