अखनूर मुठभेड़ पर भारतीय सेना के मेजर जनरल ने दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर, 29 अक्टूबर - अखनूर मुठभेड़ पर भारतीय सेना के मेजर जनरल, समीर श्रीवास्तव ने कहा कि हमने मानव रहित वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है जिससे हमें त्वरित और सफल परिणाम मिले। हमने एक आर्मी डॉग खो दिया - जब हम सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तो वह आगे था, और आतंकवादियों ने डॉग पर गोलियां चलाईं। उसके बलिदान के कारण ही कई लोगों की जान बचाई जा सकी। इस ऑपरेशन के बाद, ऐसी जानकारी फैल रही थी कि सेना ने BMP का इस्तेमाल किया था। हमने उस तरह के वाहन का इस्तेमाल किया था क्योंकि वह इलाका कठिन था, 30 डिग्री की ढलान और घने जंगल के साथ इसलिए हमने आतंकवादियों का पता लगाने के बाद वहां पहुंचने के लिए उन वाहनों का इस्तेमाल किया।
#अखनूर मुठभेड़ पर भारतीय सेना के मेजर जनरल ने दी जानकारी