जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने देशवासियों के नाम संदेश किया जारी
अमृतसर, 1 नवंबर- आज बंदी छोड़ दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने देशवासियों के नाम संदेश जारी कर बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिख पंथ का ताना-बाना बहुत ही चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है और पंजाब के युवाओं, कृषि और उद्योग का भविष्य बहुत अंधकारमय हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब को गुरु के नाम पर चढ़दी कला ओर ले जाने के लिए आपसी एकता की जरूरत है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे धर्म और संस्थाओं में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में रोजगार के अवसरों में कमी और आजीविका की संभावनाओं की अनिश्चितता के कारण विदेश पलायन करने वाले सिख युवाओं की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई है, जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे। इसलिए सतर्क और जागृत रहने की जरूरत है।