'AAP' के स्मॉग गन तभी शुरू होते हैं जब चुनाव सामने आते हैं : Manoj Tiwari

नई दिल्ली, 2 नवंबर - भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि AAP के स्मॉग गन तभी शुरू होते हैं जब चुनाव सामने आते हैं। 5 साल से इनकी सरकार है। अगर इस प्रदूषण पर काम किया गया होता तो स्मॉग गन की जरूरत ही क्यों पड़ती? AAP की सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण के मामले में इतना जहरीला बना दिया है कि इनको जितनी भी सजा मिले वो कम है। दिल्ली के बच्चों, बुजुर्गों और जिस किसी की सांसें इस प्रदूषण से बाधित हो रही हैं उनकी बद्दुआ भी उन्हें लगेगी... दिल्ली की जनता अब इनको बर्दाश्त नहीं करेगी। अब दिल्ली की जनता AAP को हमेशा के लिए बाय-बाय कर देगी।

#'AAP' के स्मॉग गन तभी शुरू होते हैं जब चुनाव सामने आते हैं : Manoj Tiwari