ममता बनर्जी मेरा मजाक उड़ा रही थीं :अमित शाह


उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "ममता बनर्जी मेरा मजाक उड़ा रही थीं ममता दीदी जब प्रभु श्री राम ने राम सेतु बनाया तब रावण ऐसा ही मानता था कि इस प्रकार से मुझे कोई हरा सकता है क्या? मैं आपको बताता हूं 2014 में हमें सिर्फ दो सीट मिली थी, 2019 में 41% वोट और 18 सीटें मिली थीं, 2024 में 39% वोट मिला और 2021 की विधानसभा में 38% वोट और 77 सीटे लेकर सुवेंदु अधिकारी हमारे विपक्ष के नेता बने हुए हैं। ममता दीदी 38% से 45% का छलांग लगाना है आप इस बार देखना भाजपा का वोट 50% से अधिक होगा और प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनने वाली है।"

#ममता बनर्जी