दोनों NCP के विलय का विषय उनका अंदरूनी विषय है: संजय निरुपम
मुंबई: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना पर कहा, "NCP के सारे विधायकों और नेतृत्व को लगा कि अजित दादा की वजह से जो खाली जगह हुई है उसे जल्द भर दिया जाए। मुझे लगता है कि इस विचार का सम्मान होना चाहिए और इसपर कोई अनावश्यक विवाद नहीं करना चाहिए... दोनों NCP के विलय का विषय उनका अंदरूनी विषय है। इस विषय पर हमें ज्यादा बोलना नहीं है। "
#संजय निरुपम

