पीएम मोदी के दौरे से पहले नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
जालंधर:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फरवरी को जालंधर दौरे पर आ रहे है। वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।मिली जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट में स्थित कैम्ब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने को लेकर ई-मेल के जरिए धमकी मिली है। इस घटना को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गनीमत यह है कि आज बच्चों की स्कूलों में छुट्टी है, ऐसे में स्कूल पहले से खाली है।
स्कूल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वॉयड टीम पहुंच गई है और इमारत की जांच में जुट गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब-चंडीगढ़ की इमारतों को भी लगातार धमकियां मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि इस धमकियों के दौरान जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।

