अजित की इच्छा पूरी होनी चाहिए, NCP विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान
महाराष्ट्र, 31 जनवरी - महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद की शपथ लेने की खबरों के बीच, NCP-SP चीफ शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस डेवलपमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पवार ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए शपथ ग्रहण समारोह के बारे में पता चला। दोनों नेताओं (शरद पवार और अजीत पवार) ने 17 जनवरी को गोविंद बाग में एक मीटिंग की थी। सीनियर लीडर ने आगे दावा किया कि यह उनके दिवंगत भतीजे अजीत पवार की इच्छा थी कि दोनों गुट एक हो जाएं और वह इसे लेकर पॉजिटिव थे।
#अजित

