अजित पवार के निधन पर बीकानेर में शिवराज सिंह चौहान हुए भावुक, कही यह बात

बीकानेर, राजस्थान, 28 जनवरी - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर कहा कि हमारे साथी अजित पवार जी जो महाराष्ट्र की राजनीति के ऐसे नायक थे, सदैव प्रासंगिक रहे। महाराष्ट्र की प्रगति और विकास में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया। सच में महाराष्ट्र में तो आज का दिन, उनके निधन के कारण काला दिन है। मेरे भी उनसे गहरे रिश्ते थे। वे मेरे मित्र थे। मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे। महाराष्ट्र को, उनके साथियों को और अनुयायियों को ये गहन दुख सहन करने की क्षमता दे।  

#अजित पवार
# बीकानेर
# शिवराज सिंह चौहान