हम NCP के फैसले के साथ खड़े रहेंगे- फडणवीस
नागपुर (महाराष्ट्र), 30 जनवरी (ANI): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति गठबंधन, अजीत पवार के निधन के बाद खाली हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के फैसले का समर्थन करेगा। NCP जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ खड़े रहेंगे। हम अजीत पवार और NCP परिवार के साथ खड़े हैं। इससे पहले, NCP नेताओं ने खाली हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।
महाराष्ट्र के मंत्री और सीनियर NCP नेता छगन भुजबल ने यहां कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे।
प्रफुल्लभाई (प्रफुल्ल पटेल), तटकरे (सुनील तटकरे), मैं खुद, और मुंडे (धनंजय मुंडे)। हम कल रात उनसे (फडणवीस) भी मिले। हमने पूछा कि क्या शपथ ग्रहण समारोह से लेकर बाकी सब कुछ कल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। भुजबल ने यह भी बताया कि पार्टी ने स्वर्गीय अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया है। हमारे बीच यह तय हुआ कि हम सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता बनाएंगे।

