BRO की टीम बीकन ने गांदरबल में बर्फ हटाने हेतु लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल
जम्मू-कश्मीर, 30 जनवरी - बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइज़ेशन (BRO) की टीम बीकन ने गांदरबल में जोजिला पास पर बर्फ हटाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। ज़ोजिला पास के इंचार्ज कैप्टन श्रेयस ने कहा कि मेरा काम ज़ोजिला में बर्फ हटाने का है ताकि पास की कनेक्टिविटी बनी रहे और यह लेह-लद्दाख को श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर घाटी से जोड़े रखे। हर सुबह, BRO के जवान, जिनमें दिहाड़ी मजदूर भी शामिल हैं, अपने कैंप से बाहर निकलते हैं और 0-डिग्री तापमान में काम करते हैं। हमारा मकसद सड़क को 1200 से 1400 बजे तक ट्रैफिक के लायक बनाना है ताकि मिलिट्री काफिले और आम गाड़ियां पास से गुज़र सकें।
#BRO की टीम बीकन ने गांदरबल में बर्फ हटाने हेतु लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल



