कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट 2026 पर दिया बयान 

नई दिल्ली, 31 जनवरी - कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट 2026 पर कहा, "...बजट में हम इनसे क्या ही उम्मीद करेंगे, रोजगार इन्होंने छीन लिया, महंगाई बढ़ी हुई है, किसानों को दाम नहीं मिल पा रहा है, मनरेगा भी मजदूरों से छीन लिया है, GST से वैसे भी व्यापारियों की कमर टूटी हुई है इनसे तो उम्मीद हम कुछ नहीं कर सकते हैं केवल छुनछुना पकड़ाने के अलावा कुछ नहीं होगा। 

#कांग्रेस नेता
# भूपेश बघेल
# केंद्रीय बजट 2026