राष्ट्रीय राजधानी Delhi में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा Air Quality Index
दिल्ली, 3 नवंबर - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली पर जमकर पटाखे जले, लेकिन इसके बाद भी प्रदूषण में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। एक्सपर्ट्स ने दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक के गंभीर स्थिति में पहुंचने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, अब दिवाली के दो दिन बाद हालात बिगड़ गए हैं और पिछले कुछ घंटों में प्रदूषण खराब से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आज राष्ट्रीय राजधानी में काफी स्मॉग देखने को मिला। CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है। दिल्ली वासियों को आखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्यांओ का सामना करना पड़ रहा है। जो दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अभी से हीं प्रदूषण की ये स्थिती है तो राजधानी में आने वाले दिनों में हवा दूषित होने के कारण लोगों के काफी कठनाइयों के सामना करना पड़ सकता है।