अल्मोडा बस हादसा: प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नई दिल्ली, 4 नवंबर- उत्तराखंड के अल्मोडा में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके साथ ही इस हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता की घोषणा की गई है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये देने की भी घोषणा की गई है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने साझा की।
#अल्मोडा बस हादसा: प्रधानमंत्री ने जताया दुख