दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार 

नई दिल्ली, 1 दिसंबर - राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति कम होने के कारण आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। प्रदूषण से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बने रहने के आसार हैं। अभी कुछ दिन थोड़ी राहत मिली थी लेकिन फिर से अब दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने लगा है। वहीं आज मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली के पूरे इलाके में धुंध की चादर छाई हुई दिखाई दे रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भी धुंध की चादर छाई हुई है। जिसके चलते ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। 

#दिल्ली