ई.डी. द्वारा 31.22 करोड़ रुपये, गुप्त लॉकर और 4 लग्जरी गाड़ियां ज़ब्त
नई दिल्ली, 3 दिसंबर - प्रवर्तन निदेशालय ने ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर में रखे गुप्त लॉकरों से बरामद कई दस्तावेजों को ज़ब्त कर लिया है। इसके अलावा, ओरिस ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर 31.22 करोड़ रुपये की विभिन्न फिक्स्ड डिपाजिट और बैंक गारंटीयों को फ्रीज और ज़ब्त कर लिया गया है। इसके अलावा, प्रमोटरों के बैंक खाते और लॉकर सील कर दिए गए और ओरिस ग्रुप के एक निदेशक और प्रमोटर के आवास से 4 लक्जरी कारें मर्सिडीज आदि ज़ब्त कर ली गईं हैं।
#ई.डी. द्वारा 31.22 करोड़ रुपये
# गुप्त लॉकर और 4 लग्जरी गाड़ियां ज़ब्त