ऑनलाइन हुआ शिकारा, उबर से घर बैठे करें बुक
नयी दिल्ली 7 दिसंबर घाटी का रुख कर यहां के हसीन डल झील की सैर वह भी शिकारे में बैठकर करने की किसे चाह नहीं होती। यहां आने वाले अधिकांश पर्यटक चाहे वह दो दिन के लिए घाटी की सैर करने आये हो या दो महीनों के लिए, शिकार राइड करना उनके ट्रेवल शेड्यूल में जरूर होता है। शिकारा अब ऑनलाइ हो गया है और पर्यटक इसे अपने घर पर बैठ ही बुक करवा सकते हैं। पर्यटकों के लिए यह सुविधा ऊबर नामक ट्रेवल कंपनी ने उपलब्ध की है।
#ऑनलाइन
# शिकारा