ऑनलाइन इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें ?
यह कहना सही नहीं है कि इंटरव्यू तो इंटरव्यू होता है, चाहे वह सामने बैठकर दिया जाय या ऑनलाइन। सबसे पहले तो इस बात को समझें कि नौकरी के लिए दिए जाने वाले इंटरव्यू वाकई तनावपूर्ण होते हैं। ऐसा नहीं है कि नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू में इंटरव्यूवर द्वारा कुछ ऐसा कड़ा पूछा जाता हो, जो आमतौर पर इंटरव्यू देने वाले को आता ही न हो। बात यह नहीं होती, सारी बात साइकोलॉजी की होती है। दरअसल जब हम किसी के सामने नौकरी का इंटरव्यू देने जाते हैं तो उस समय हमारे दिलोदिमाग में अपने असफल हो जाने की अनेक आशंकाएं उमड़ती घुमड़ती रहती हैं, इसी वजह से हम इतना आत्मविश्वास नहीं पैदा कर पाते कि इंटरव्यू देते समय सिर्फ इंटरव्यू में पूछ जाने वाले सवालों पर फोकस करें। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इंटरव्यू देने के पहले अगर व्यवस्थित तरीके से तैयारी की जाए, तो हमें इसका फायदा न मिले। ज़रूर फायदा मिलता है बल्कि थोड़ी सी तैयारी भी हमारे लिए बहुत मददगार होती है, खासकर ऑनलाइन इंटरव्यू के संबंध में।
वास्तव में जब भी हमें ऑनलाइन इंटरव्यू देना हो तो पहले हमें अपने सिस्टम में ही इसके लिए एक डाक्यूमेंट फोल्डर बनाना चाहिए और याद रखिए हर इंटरव्यू के लिए यह फोल्डर बिल्कुल अलग, बिल्कुल पर्टिकुलर होना चाहिए। तो आइये स्टेप बाई स्टेप जानें कि यह सब कैसे हो? अपने लैपटॉप में एम.एस. वर्ल्ड या गूगल डॉक में एक डाक्यूमेंट बनाएं और इसका नाम ‘फलां कंपनी के लिए इंटरव्यू दें’ इस शीर्षक का फायदा यह होगा कि इसे देखते ही आप उस खास कंपनी को लेकर दिमाग में फोकस हो जाएंगे। अब इस डाक्यूमेंट में तैयारी के लिए कुछ ज़रूरी चीजें इकट्ठा करें। सबसे पहले एक फाइल होनी चाहिए, जिसमें नियोक्ता यानी अपने एम्प्लायर के संबंध में जानकारी हो। याद रखें हर नियोक्ता यह उम्मीद करता है कि उसके यहां जो व्यक्ति इंटरव्यू देने आए, वह उसके बारे में और उसकी कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानता हो। यह एक साइकलॉजी है कि अगर आप अपनी भावी नियोक्ता कंपनी के बारे में इंटरव्यू देते समय ऐसा कुछ कहते हैं कि इंटरव्यू लेने वाले को लगता है कि आप कंपनी के बारे में पहले से ही काफी कुछ जानते हैं तो उसे लगता है कि आपकी उसकी कंपनी में रूचि है और आप उसके लिए सही पसंद हो सकते हैं। इसलिए जब भी ऑनलाइन इंटरव्यू की तैयारी करें तो सबसे पहले अपने तैयारी फाइल में उस कंपनी और कंपनी मालिक के बारे में उपलब्ध जानकारियों की फाइल बनाएं और इंटरव्यू देने जाने के पहले उसे एक दो बार दोहरा लें।
और हां, इसके लिए आपको बहुत मेहनत या जासूसी नहीं करनी। जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हों, उसी की वेबसाइट खोलकर एक घंटे तक उसे ध्यान से पढ़ें जरूरी नोट्स ले लें और समझें कि आपका काम हो गया। लेकिन ध्यान रहें सिर्फ जानकारियां रट नहीं लेनी बल्कि हाइपोथेटिकल सवाल भी सोच लेना है कि अगर आपको इतनी जानकारी है तो किस-किस तरह के सवालों से आप अच्छी तरह से डील कर सकते हैं। ऐसे कई सवाल कुछ ही कल्पना करके बना लें या मॉक इंटरव्यू की तैयारी करने वाली किसी वेबसाइट से ऐसे सवाल पढ़ लें। निश्चित रूप से किसी भी इंटरव्यू देने वाले को जिस कंपनी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा है, उसकी स्थापना, बाजार में उसकी भूमिका और उसकी कार्य संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
दूसरी महत्वपूर्ण बात जो किसी भी इंटरव्यू के लिए तैयारी करते समय ध्यान में रखनी चाहिए वह है पेशेवर पोशाक का पहनना। जी हां, चाहे आप कहीं जाकर किसी एम्प्लायर के सामने बैठकर इंटरव्यू देने वाले हों या अपने घर में ही बैठकर लैपटॉप या मोबाइल से इंटरव्यू देने जा रहे हों, इस बात को लेकर सजग रहें कि जब आप इंटरव्यू दे रहें हो तो एक औपचारिक और पेशेवर पोशाक पहने हों। क्योंकि एक तो 90 प्रतिशत से ज्यादा ऑनलाइन इंटरव्यू वीडियो इंटरव्यू होते हैं यानी उसके आप स्क्रीन के जरिये ही सही, लेकिन इंटरव्यू लेने वाले के सामने होते हैं। दूसरी बात ये है कि अगर वाइस या ऑडियो इंटरव्यू हों तो भी किसी भी वक्त इंटरव्यू ले रहा शख्स वीडियो कैमरा खोलने के लिए कह सकता है। इसलिए जब भी ऑनलाइन इंटरव्यू देने के लिए बैठे तो सुनिश्चित करें कि आपकी पोशाक औपचारि और पेशेवर हो।
ऑनलाइन इंटरव्यू की तैयारी करते समय इंटरव्यू के एक दिन पहले अच्छी तरह से अपनी तकनीक और उपकरणों की जांच कर लें, निश्चित कर लें कि आपका वेबकैम और माइक्रो फोन सही से काम कर रहे हैं। इंटरनेट कनेक्शन सही है और उसकी गति इतनी है कि आराम से इंटरव्यू दिया जा सके। अपनी तकनीक और उपकरणों की जांच के साथ साथ अपने बैठने का स्थान भी निर्धारित कर लें। एक शांत और अच्छी रोशनी वाली जगह को ही ऑनलाइन इंटरव्यू देने के लिए चुनें। ज्यादा से ज्यादा मुंह से बोलें। एक बात और ध्यान रखें कि जितना पूछा गया हो, उतना ही जवाब दें। ऐसी समझदारी दिखाने की कोशिश न करें कि जो नहीं पूछा गया और चूंकि आपको आ रहा है, तो उसको भी बताने की कोशिश करें। ऑनलाइन इंटरव्यू में भी स्पष्ट बोलें, टू द प्वाइंट बोलें और संक्षिप्त बोलें। अनावश्यक शब्दों से बचें और एकालाप या एकरस भाषणबाजी से भी बचें।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर