महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन के सभी दल साथ में कोर्ट में जाएंगे- प्रशांत सुदामराव जगताप
नई दिल्ली, 11 दिसंबर - NCP-SCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक पर बात करते हुए NCP-SCP पुणे के अध्यक्ष प्रशांत सुदामराव जगताप ने कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को जिताने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुए घोटाले के संबंध में INDIA गठबंधन सुप्रीम कोर्ट में जा रहा है। महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन के सभी दल साथ में कोर्ट में जाएंगे। हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में और घोटाले के खिलाफ फैसला सुनाएगा।
#महाराष्ट्र
# INDIA गठबंधन
# कोर्ट
# प्रशांत सुदामराव जगताप