रणजीत सिंह ढडरियां वाले मामले में सुनवाई टली, 17 को होगी मामले की प्रारंभिक सुनवाई
चंडीगढ़ (संदीप), 11 दिसंबर- रणजीत सिंह ढडरियां मामले में सुनवाई टल गई है। रेप और मौत के मामले में अब 17 दिसंबर को सुनवाई होगी। समय पूरा होने के कारण पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने तारीख टाल दी है। 2012 के मामले में पंजाब पुलिस ने ढडरियां वाले के खिलाफ केस दर्ज किया था।
#रणजीत सिंह ढडरियां वाले मामले में सुनवाई टली
# 17 को होगी मामले की प्रारंभिक सुनवाई