ये समझने की जरूरत है कि किसने संविधान का अपमान किया है: राजनाथ सिंह


नई दिल्ली, 13 दिसंबर - राजनाथ सिंह ने कहा, आज संविधान की रक्षा की बात की जा रही है, ये समझने की जरूरत है कि किसने संविधान का सम्मान किया है और किसने अपमान किया है। इसी संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एच आर खन्ना की आत्मकथा, नाइदर रोजेज नॉर थार्न किताब से एक पंक्ति उद्त करना चाहता हूं। मैं अपनी छोटी बहन संतोष को कहा, मैंने एक जजमेंट तैयार किया है जिसके कारण मैं देश का चीफ जस्टिस नहीं बन पाऊंगा।

#राजनाथ सिंह