दिग्गज फिल्म निर्देशक Shyam Benegal ने दुनिया को कहा अलविदा, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस
मुंबई, 23 दिसंबर - प्रख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। बेनेगल की पुत्री पिया ने यह जानकारी दी। बेनेगल को 1970 और 1980 के दशक में ‘अंकुर’, ‘निशांत’ और ‘मंथन’ जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में समानांतर सिनेमा की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है। पिया बेनेगल ने बताया कि उनके पिता का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। श्याम बेनेगल ने शाम 6 बजकर 38 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह कई वर्षों से किडनी रोग से पीड़ित थे। वॉकहार्ट अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बेनेगल आईसीयू में भर्ती थे।
#दिग्गज फिल्म निर्देशक Shyam Benegal ने दुनिया को कहा अलविदा
# 90 की उम्र में ली अंतिम सांस