प्रियंका गांधी ने उन्नाव का दर्द बयां किया


नई दिल्ली, 13 दिसंबर - प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि उन्नाव में मैं एक रेप पीड़िता के घर में गई, उसे जलाकर मार डाला था वो शायद 20-21 साल की थी। जब वो अपनी लड़ाई लड़ने के लिए गई तो उसे जलाकर मार डाला गया। मैं उस बच्ची के पिता से मिली, उसके खेत जलाए गए थे उसके भाइयों को पीटा गया था, उसके पिता को घर से बाहर पीटकर मारा गया था. उस पिता ने बताया मुझे न्याय चाहिए। मेरी बेटी एफआईआर गई तो उसे मना किया गया वो रोज सुबह उठती और खुद मुकदमा लड़ने के लिए ट्रेन से जाती थी। लेकिन उसकी बेटी ने उसको जवाब दिया मैं अकेली जाऊंगी और लड़ूंगी। ये लड़ने की क्षमता उस लड़की को और करोड़ों भारत की नारियों को हमारे संविधान ने दिया।

#प्रियंका गांधी
# उन्नाव