छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया ट्वीट
नई दिल्ली, 4 जनवरी- कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद मुकेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करती हूं कि इस मामले में सख्त और तत्काल कार्रवाई करें, दोषियों को कड़ी सजा दें और पर्याप्त मुआवजा दें और मृतक के परिवार को रोज़गार देने पर विचार करें।
#छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया ट्वीट