कोहरे के कारण अनियंत्रित कार दीवार से टकराई, एक की मौ/त, एक घायल

यमुनानगर, 6 जनवरी - यमुनानगर में घने कोहरे और टूटी सड़कों के चलते एक कार तेज़ रफ्तार से आते हुए दीवार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के दीवार के साथ टकराने पर परखच्चे उड़ गए कार में सवार एक नाबालिग की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ऐसे में काफी देर तक दोनों कार में ही पड़े रहे, लेकिन बाद में जब लोगों ने उन्हें देखा तो उन्हें अस्पताल में पंहुचाया। हादसे के दौरान मौके पर ही निखिल जिसकी उम्र 14 साल थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन जो गाड़ी चला रहा था वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया और इस मामले की जांच आरंभ करते हुए पूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। सचिन के परिवार की माने तो यह लोग बराड़ा से घूमने के लिए यमुनानगर आए थे लेकिन उन्हें यह नहीं पता था की जो निखिल जिद करके कार में घूमने के लिए निकला था, उसका यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर होगा।

#कोहरे के कारण अनियंत्रित कार दीवार से टकराई
# एक की मौ/त
# एक घायल